हिंदी भवन विद्यालय
हिंदी प्रचारिणी सभा में एक विद्यालय है जहाँ हर शनिवार को हिंदी भाषा का पठन-पाठन होता है. यहाँ आसपास तथा दूर गाँव से भी छात्र विद्या ग्रहण करने आते हैं जिनमें प्राथमिक तथा माध्यमिक के बच्चे होते हैं. हिंदी भवन में एक पुस्तकालय है. भवन में पढ़ने वाले छात्र इस पुस्तकालय का लाभ उठाते हैं.
परीक्षाएँ:
सभा द्वारा स्थापित पूरे मोरिशस के बैठ्काओं का निरिक्षण तथा परीक्षण करती है, और वर्ष के अंत में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र का भी वितरण होता है. प्रवेशिका परीक्षा का आयोजन हर वर्ष नवंबर महीने में तथा परिचय से साहित्य रत्न तक की परीक्षाएँ दिसम्बर महीने में होती हैं. राष्ट्रीय स्तर पर इन परीक्षाओं में आनेवाले दस प्रथम छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है.
परीक्षाओं के लिए नकद राशि पुरस्कार इस तरह निर्धारित है:
छ्ठी कक्षा - सीता रामयाद पुरस्कार: १००० रुपये
प्रवेशिका - सीताराम नारायण “ 1200 रुपये
परिचय - लक्ष्मण देबिदीन “ १५०० रुपये
प्रथमा - पं. अनिरूद्ध द्वारका “ २००० रुपये
मध्यमा - श्रीनिवास जगदत “ ३००० रुपये
साहित्य रत्न - रामदास रामलखन “ ४००० रुपये